पिछले पांच साल में मकान के दाम में आई नरमी: RBI रिपोर्ट

home-prices-eased-in-last-5-years-despite-better-housing-credit-growth-says-rbi
[email protected] । Jan 1 2019 12:59PM

आवास कर्ज में अच्छी वृद्धि तथा ब्याज दर कम होने के बावजूद पिछले पांच साल में मकान के दाम में नरमी आई है। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

मुंबई। आवास कर्ज में अच्छी वृद्धि तथा ब्याज दर कम होने के बावजूद पिछले पांच साल में मकान के दाम में नरमी आई है। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिजर्व बैंक की सोमवार को जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 की पहली तिमाही के 16 प्रतिशत के मुकाबले अखिल भारतीय आवास कीमत सूचकांक अप्रैल-जून 2018 में घटकर 5.3 प्रतिशत रह गया। वहीं आवास ऋण वृद्धि इस अवधि में करीब 17 प्रतिशत के मुकाबले 15.8 प्रतिशत रह गई।

इसे भी पढ़ें : एनपीए में कमी आने के साथ ही बैंकिंग की हालत सुधार की दिशा में

रिपोर्ट के अनुसार आवास ऋण में वृद्धि तथा बैंक ब्याज दर अनुकूल रहने के बावजूद पिछली पांच तिमाहियों से आवास कीमत नरम रही है। खाली पड़े मकानों की बड़ी संख्या तथा कमजोर मांग से कीमत वृद्धि में नरमी रही है। संपत्ति सलाहकार जेएलएल इंडिया के मुताबिक 2018 में सात शहरों में आवास बिक्री 47 प्रतिशत बढ़ी है। यह वृद्धि इससे पिछले वर्ष के निम्न आधार के ऊपर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़