होंडा ने पेश किया होंडा क्लिक स्कूटर, कीमत 42499 रुपए
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में 110 सीसी का क्लिक स्कूटर बाजार में पेश किया है। स्कूटर को एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार रात में लांच किया गया।
जयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज घरेलू बाजार में 110 सीसी का क्लिक स्कूटर बाजार में पेश किया है। स्कूटर को एक कार्यक्रम के दौरान मंगलवार रात में लांच किया गया। स्कूटर की दिल्ली के शोरूम में कीमत 42 हजार 499 रूपये है।
होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिनोरू कातो ने बताया कि 100-110 सीसी सेगमेंट के ऑटोमेटिक स्कूटर्स की जबरदस्त वृद्धि को देखते हुए अब होंडा क्लिक ग्राहकों की अतिरिक्त आराम और सुविधा की आवश्यकताओं को पूरी करेगा। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) यादवेंद्र सिंह ने बताया कि चार रंगों में लांच किये गये स्कूटर का वजन हल्का और इसकी आरामदायक लंबी और चौड़ी सीट ग्राहकों को संतुष्टि प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि क्लिक स्कूटर का उत्पादन राजस्थान के अलवर जिले के टपूकड़ा स्थित होंडा की दूसरी फैक्ट्री में किया जायेगा और इसे पूरे देश में बिक्री के लिये चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जायेगा।
अन्य न्यूज़