दस बड़े शहरों में मकान की कीमतों में 5.3% प्रतिशत की तेजी रही: RBI

house-prices-rise-by-5-3-in-ten-major-cities-rbi-says
[email protected] । Oct 18 2018 2:41PM

भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 बड़े शहरों में मकान की कीमतों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में औसतन 5.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

नयी दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10 बड़े शहरों में मकान की कीमतों में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में औसतन 5.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि के मकान पंजीकरण प्राधिकरणों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बुधवार को वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही का मकान कीमत सूचकांक (एचपीआई) जारी किया। रिजर्व बैंक ने बयान में कहा है कि दिल्ली को छोड़कर अन्य सभी शहरों में मकान की कीमतों में वार्षिक आधार पर वृद्धि दर्ज की गयी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़