मकानों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 51,700 पर पहुंची

[email protected] । Apr 26 2017 5:25PM

नोटबंदी के बाद मांग में तेजी आने पर जनवरी-मार्च तिमाही में नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री उसकी पिछली तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 51,700 इकाई रही।

नोटबंदी के बाद मांग में तेजी आने पर जनवरी-मार्च तिमाही में नौ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री उसकी पिछली तिमाही की तुलना में 13 फीसदी बढ़कर 51,700 इकाई रही। रीयलटी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार इससे पिछली तिमाही अक्तूबर-दिसंबर में 43,500 मकानों की बिक्री हुई थी। रीयलटी पोर्टल प्रोप टाइगर डॉट काम एलारा टेक्नोलोजीज का हिस्सा है।

एलारा टेक्नोलोजीज हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट काम भी चलाता है। पोर्टल ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए अपनी ‘रियलटी डिकोडेट रिपोर्ट’ में कहा है, ‘‘नोटबंदी के बाद बाजार में तेजी आयी और भारत के नौ शहरों में वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में 13 फीसदी वृद्धि हुई जबकि उसकी पिछली तिमाही में 22 फीसदी गिरावट आयी थी।’’ ये नौ शहर अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, गुड़गांव, हैदरबाद, कोलकाता, मुम्बई, नोएडा और पुणे हैं। वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में मकानों की बिक्री में जो वृद्धि हुई उसमें मुम्बई, पुणे और बेंगलुरू का करीब 57 फीसदी योगदान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़