IT कंपनी HP छीनेगी हजारों लोगों की रोजी रोटी

hp-to-cut-thousands-of-job
[email protected] । Oct 4 2019 5:01PM

नवंबर में एचपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालने जा रहे एनरिक लोरेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हम कड़े और निर्णायक फैसले कर रहे हैं ताकि अपनी अगली यात्रा शुरू कर सकें।

सैन फ्रांसिस्को। कंप्यूटर एवं प्रिंटर हार्डवेयर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एचपी ने दुनियाभर में अपने 10 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी ने अपनी लागत घटाने और प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह निर्णय किया है।

इसे भी पढ़ें: YES Bank के CFO रजत मोंगा ने दिया इस्तीफा

कंपनी ने कहा कि आने वाले तीन साल में वह 9,000 तक छंटनी करेगी। कंपनी के दुनियाभर में करीब 55,000 कर्मचारी हैं। नवंबर में एचपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभालने जा रहे एनरिक लोरेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि हम कड़े और निर्णायक फैसले कर रहे हैं ताकि अपनी अगली यात्रा शुरू कर सकें।

इसे भी पढ़ें: क्या आपको भी होती है ऑनलाईन शॉपिंग करने में परेशानी तो फैस्टिव सीजन में इस्तेमाल करे ये 4 ऐप्स

लोरेस कंपनी के प्रिंटर कारोबार के प्रभारी हैं। इस साल की शुरुआत में उन्हें नयी जिम्मेदारी देने का निर्णय किया गया था। वह नवंबर में डिऑन वीजलर का स्थान लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़