एचएसबीसी इंडिया ने सुरेंद्र रोशा को सीईओ नियुक्त किया

HSBC India appoints Surendra Rosha as CEO
[email protected] । Jul 30 2018 2:17PM

हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एचएसबीसी) ने सुरेंद्र रोशा को एचएसबीसी इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

नयी दिल्ली। हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (एचएसबीसी) ने सुरेंद्र रोशा को एचएसबीसी इंडिया का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति के लिए अभी नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं। कंपनी ने बयान में कहा कि रोशा फिलहाल एचएसबीसी के एशिया प्रशांत के लिए वित्तीय संस्थान समूह (एफआईजी) के प्रमुख है।

वह जयंत रिखये का स्थान लेंगे, जो स्वास्थ्य कारणों से अवकाश पर जा रहे है। रोशा 1991 में एचएसबीसी के भारतीय परिचालन से जुड़े थे। वह विभिन्न देशों में फॉरेक्स ट्रेडिंग, कॉरपोरेट ट्रेजरी सेल्स, ट्रेजरी और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्रों में काम कर चुके हैं। 

एचएसबीसी के डेप्युटी चेयरमैन और चीफ एग्जिक्युटिव पीटर वॉन्ग ने अपने बयान में कहा, 'फाइनैंशल सर्विस के फील्ड में रोशा के 27 वर्षों का अनुभव की वजह से वह हमारे बैंक का भारत जैसे महत्वपूर्ण देश में इस पद के लिए सही उम्मीदवार थे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़