हुआवेई ने भारतीय बाजार में उतारा अपना नया फ्लैगशिप फोन

huawei-launches-new-flagship-phone-in-indian-market
[email protected] । Apr 10 2019 4:27PM

पैन ने कहा, भारत हमारे लिए अहम बाजार है और हम भारतीय बाजार में नये उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हुआवेई भारत में अपने अन्य उत्पादों को पेश करने की संभावनाएं तलाश रही है।

नयी दिल्ली। चीन की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी हुआवेई ने भारतीय बाजार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया। मुख्य रूप से कैमरा के इस्तेमाल और नयी पीढ़ी को ध्यान में रखकर उतारे गए इस फोन में चार कैमरे हैं। कंपनी ने अपने नये उत्पाद पी-30 प्रो की कीमत 71,990 रुपये तय की है।

हुआवेई इंडिया के उपभोक्ता कारोबार समूह के कंट्री मैनेजर (हुआवेई ब्रांड) टोर्नाडो पैन ने  पीटीआई-भाषा  से कहा कि स्मार्टफोन में प्रीमियम एवं नवीनतम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है, इस वजह से इसकी कीमत एक हजार डालर यानी 70,000 रुपये के पार चली गयी है।

इसे भी पढ़ें: बजट स्मार्टफोन Oppo A5 अब 64 जीबी वेरिएंट में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

पैन ने कहा,  भारत हमारे लिए अहम बाजार है और हम भारतीय बाजार में नये उत्पाद लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हुआवेई भारत में अपने अन्य उत्पादों को पेश करने की संभावनाएं तलाश रही है। कंपनी ने इसके साथ ही पी-30 लाइट को भी भारतीय बाजार में पेश किया। चार जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 19,990 रुपये और छह जीबी रैम एवं 128 जीबी मेमोरी वाले संस्करण की कीमत 22,990 रुपये है। 

इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब के अधिकारियों ने अमेजन के CEO जेफ बेजोस का फोन किया हैक

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़