देश भर में आटो ड्राइवर पार्टनर मेले आयोजित करेगी ओला
[email protected] । Apr 18 2017 4:02PM
एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज कहा कि उसकी देश के प्रमुख शहरों व कस्बों में ‘आटो ड्राइवर पार्टनर मेले’ के जरिए 1,00,000 से अधिक चालकों तक पहुंचने की योजना है।
बेंगलुरू। एप के जरिए टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज कहा कि उसकी देश के प्रमुख शहरों व कस्बों में ‘आटो ड्राइवर पार्टनर मेले’ के जरिए 1,00,000 से अधिक चालकों तक पहुंचने की योजना है। कंपनी का कहना है कि इन मेलों के जरिए वह चालकों को उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने में मदद करेगी।
कंपनी के बयान में कहा गया कि ओला आटो मेले में अनेक विनिर्माता कंपनियां, सेवा प्रदाता व वित्तीय संस्थान एक ही जगह उपलब्ध होंगे। इसमें चालकों के लिए विशेष छूट व पेशकश रहेगी। इस तरह का पहला मेला चेन्नई में 8-10 अप्रैल के दौरान आयोजित किया गया। आने वाले महीनों में ये मेले मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद व पुणे में भी आयोजित होंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़