हुंदै 16 अगस्त से कारों की कीमत 20,000 तक बढ़ाएगी
[email protected] । Aug 5 2016 5:32PM
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत 16 अगस्त से 20,000 रुपये तक बढ़ाएगी। यह बढ़ोतरी रुपये की कीमत में गिरावट के प्रभाव और बढ़ी लागत के चलते की जा रही है।
कार निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड अपने विभिन्न मॉडलों की कीमत 16 अगस्त से 20,000 रुपये तक बढ़ाएगी। यह बढ़ोतरी रुपये की कीमत में गिरावट के प्रभाव और बढ़ी लागत के चलते की जा रही है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट और बढ़ी लागत ने हमारी पूरी लागत को प्रभावित किया है। हमने अपनी अधिकतर लागत का बोझ खुद उठाया है, लेकिन अब हमें कीमतों को बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।''
उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी 3,000 से 20,000 रुपये के बीच होगी। ‘हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।’ कीमतों में यह बढ़ोतरी 16 अगस्त 2016 से प्रभावी होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़