रेलवे के पूर्ण विद्युतीकरण पर विचार करने का सुझाव मैंने नहीं दिया: विवेक देवराय

I did not suggest to consider the full electrification of the railway: vivek debroy
[email protected] । Feb 22 2018 1:43PM

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देवराय का कहना है कि उन्होंने संपूर्ण रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण और डीजल लोको के बेड़े को हटाने की सरकारी योजना पर पुनर्विचार करने का कोई आग्रह नहीं किया है।

नयी दिल्ली। प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देवराय का कहना है कि उन्होंने संपूर्ण रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण और डीजल लोको के बेड़े को हटाने की सरकारी योजना पर पुनर्विचार करने का कोई आग्रह नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई नोट नहीं भेजा है। साथ ही रेल मंत्री पियूष गोयल ने भी कहा है कि रेलवे विद्युतीकरण की योजना अपनी राह पर बढ रही है। देवराय ने कहा, ‘‘मैंने रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण की योजना पर पुनर्विचार के लिए काई नोट नहीं लिखा है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि मेरे नाम से इस तरह का नोट लिखे जाने के बारे में उड़ाई जा रही अफवाहें पूरी तरह गलत हैं।’’

देवराय यहां अपनी दो पुस्तकों ‘भारत वापस पटरी पर’’ और ‘‘भारतीय रेल , देश की जीवन रेखा’’ शीर्षक के लोकार्पण के अवसर पर बाल रहे थे। लोकार्पण रेल मंत्री पियूष गोयल ने किया।।उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पियूष गोयल से वह बराबर बातचीत करते रहते हैं। देवराय ने कहा, ‘‘मैं रेल मंत्री से बात करता रहता हूं। हम विचार विमर्श करते रहते हैं। सरकार सहित किसी संगठन में तरीका तो यही होता है। शुरू में हो सकता है हम किसी बात पर सहमत न हों। हम विचारों का आदान प्रदान करते हैं और दूसरे के विचार जानने समझने की कोशिश करते हैं।’’।रेल मंत्री गोयल ने कहा, ‘‘मैं हर बात में पूर्ण नहीं हो सकता.. हम रेलवे के पुराने साथियों तथा दुनिया की रेल प्रणालियों के जानकार लोगों से सुझाव लेते रहते हैं। मेरा हमेशा से यही कहना है कि सरकारे शुतुरमुर्गी आचरण नहीं कर सकतीं। हम बहस के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। चर्चाएं लाभदायक होती हैं और उनसे (देवराय) से हमारी लाभदायक चर्चा हुई है।’’ गोयल ने कहा कि संपूर्ण रेलवे नेटवर्क के विद्युतीकरण की योजना पर पुनर्विचार का कोई इरादा नहीं है। योजना कार्यक्रमानुसार पटरी पर चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़