Idea और Vodafone को विलय के लिये जमा कराने पड़े 7200 करोड़

Idea and Vodafone to deposit for 72 million
[email protected] । Jul 24 2018 3:25PM

आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया ने अपने मोबाइल कारोबार के विलय के लिये दूरसंचार विभाग को विरोधस्वरूप 7,248.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

नयी दिल्ली। आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया ने अपने मोबाइल कारोबार के विलय के लिये दूरसंचार विभाग को विरोधस्वरूप 7,248.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। इसी के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी का निर्माण अब जल्द होने की उम्मीद है। आइडिया सेल्युलर के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुये कहा , " आइडिया और वोडाफोन ने विलय के लिये दूरसंचार विभाग द्वारा मांगी गयी राशि का भुगतान आपत्ति दर्ज कराते हुये किया है। दोनों कंपनियों ने नकद में 3,926.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और 3,322.44 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है।

दूरसंचार विभाग ने 9 जुलाई को दोनों कंपनियों के विलय को सशर्त मंजूरी दी थी और राशि का भुगतान करने के लिये कहा था। उल्लेखनीय है कि विलय के बाद बनने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी होगी जिसका मूल्य डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक (23 अरब डॉलर) होगा। नयी कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 35 प्रतिशत होगी और इसके ग्राहकों की संख्या लगभग 43 करोड़ होगी।

नयी कंपनी बनाने के बाद भारती एयरटेल देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी नहीं रह जायेगी। संयुक्त उद्यम में वोडाफोन की हिस्सेदारी 45.1 प्रतिशत और कुमारमंगलम बिड़ला के नेतृत्व वाले आदित्य बिड़ला समूह की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत तथा आइडिया के शेयरधारकों की हिस्सेदारी 28.9 प्रतिशत होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़