शेयर बाजारों में सूचीबद्ध के लिए केंद्रीय उपक्रमों की अनुषंगियों की पहचान

identification-of-subsidiaries-of-central-enterprises-for-listing-in-the-stock-exchanges
[email protected] । Apr 2 2019 6:07PM

शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किये जाने के लिए कंपनियों के नाम को अंतिम रूप देने से पहले निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) प्रशासनिक मंत्रालयों और केंद्रीय लोक उपक्रमों से संपर्क करेगा।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय लोक उपक्रमों की लाभ कमा रही ऐसी अनुषंगी इकाइयों की सूची तैयार कर रही है जिनके शेयर बाजार में लाए जा सकते हैं। इसके लिए ऐसी कंपनियों की शुद्ध परिसम्पत्ति का एक न्यूनतम स्तर रखा जाएगा। वर्तमान में कम-से-कम 500 करोड़ रुपये नेटवर्थ वाले केंद्रीय उपक्रमों (सीपीएसई) को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: DLF के QIP को दोगुना अभिदान, 3,200 करोड़ रुपये जुटाने में मिलेगी मदद 

शेयर बाजारों में सूचीबद्ध किये जाने के लिए कंपनियों के नाम को अंतिम रूप देने से पहले निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) प्रशासनिक मंत्रालयों और केंद्रीय लोक उपक्रमों से संपर्क करेगा। एक अधिकारी ने  पीटीआई-भाषा  को बताया,  हम सीपीएसई की अनुषंगी कंपनियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं, जिन्हें सार्वजनिक निर्गम के जरिए सूचीबद्ध किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के बाद कर अपराध से जुड़े संदिग्ध लेनदेन में 14 गुणा वृद्धि: FIU

कितने नेट वर्थ तक की कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाए, यह बातचीत के बाद तय किया जाएगा। वर्ष 2017-18 में 257 सीपीएसई परिचालन में थी, जिनमें से 184 कंपनियां लाभ कमा रही थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़