IHH Healthcare करेगा Fortis में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश

IHH Healthcare to invest Rs four thousand crore in Fortis
[email protected] । Jul 13 2018 1:02PM

नकदी के संकट से जूझ रही फोर्टिस हेल्थकेयर को कई महीनों की तलाश के बाद आखिरकार मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद के रुप में निवेशक मिल गया।

नयी दिल्ली। नकदी के संकट से जूझ रही फोर्टिस हेल्थकेयर को कई महीनों की तलाश के बाद आखिरकार मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर बरहाद के रुप में निवेशक मिल गया। यह कंपनी फोर्टिस में 4,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी जिसके लिए उसे 170 रुपये प्रति शेयर तरजीही तौर पर आवंटित किए जाएंगे।

तीन जुलाई को फोर्टिस को आईएचएच और टीपीजी - मनिपाल कंपनी समूह से बोलियां प्राप्त हुईं लेकिन इसे लेकर पहले बोली लगाने वाले मुंजाल - बर्मन परिवारों और रेडिएंट लाइफ केयर ने इस बार बोली नहीं लगायी। फोर्टिस ने बयान में बताया कि स्वीकार किए गए प्रस्ताव के तहत आईएचएच उसमें 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और उसे 170 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के शेयर तरजीही आधार पर आवंटित किए जाएंगे।

इसके बाद आईएचएच सार्वजनिक शेयर धारकों के लिए एक अनिवार्य खुली पेशकश करेगी जो बची हुई 26% शेयरधारिता के लिए होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़