IL&FS समूह को शिक्षा व्यवसाय बेचने के लिये कर्जदाताओं की मंजूरी मिली

il-fs-group-gets-lenders-approval-to-sell-education-business
[email protected] । Nov 12 2019 5:30PM

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड को करियर प्वायंट को बेचने की मंजूरी मिल गयी है। स्कूलनेट को पहले आईएलएंडएफएस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी सर्विस लिमिटेड नाम से जाना जाता था।

नयी दिल्ली। आईएलएंडएफएस समूह को शिक्षा संबंधी कारोबार करियर प्वायंट पब्लिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिये उसे कर्जदाताओं से मंजूरी मिल गयी है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोयले की हाजिर ई- नीलामी के तहत अप्रैल-सितंबर में कोयला आवंटन 36 प्रतिशत घटा

कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड को करियर प्वायंट को बेचने की मंजूरी मिल गयी है। स्कूलनेट को पहले आईएलएंडएफएस एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी सर्विस लिमिटेड नाम से जाना जाता था।

इसे भी पढ़ें: ब्लूम होटल ग्रुप की गुजरात में 10 नये होटल शुरू करने की योजना

बयान में बताया गया कि बिक्री के प्रस्ताव पर पांच नवंबर को ई-वोटिंग हुई जिसमें 78 प्रतिशत से अधिक कर्जदाताओं की मंजूरी मिली। सूत्रों के अनुसार, स्कूलनेट इंडिया के ऊपर 600-650 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इसमें आईएलएंडएफएस समूह की 73.70 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बिक्री को निदेशक मंडल ने सात नवंबर को मंजूरी दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़