IMF ने डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना

imf-names-american-economist-david-lipton-as-interim-leader

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) बोर्ड ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि मनोनयन की अवधि में आईएमएफ की जिम्मेदारियां अस्थाई रूप से छोड़ने संबंधी मैडम लेगार्ड के फैसले को हम स्वीकार करते हैं।

वॉशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है। लिप्टन क्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेंगे, जिन्हें यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक का प्रमुख मनोनित किया गया है।

इसे भी पढ़ें: IMF क्रिस्टीन लेगार्ड को EU बैंक के प्रमुख पद के लिए मनोनीत किया गया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) बोर्ड ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की। बोर्ड ने कहा कि मनोनयन की अवधि में आईएमएफ की जिम्मेदारियां अस्थाई रूप से छोड़ने संबंधी मैडम लेगार्ड के फैसले को हम स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंधक निदेशक के तौर पर हमें फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग निदेशक डेविड लिप्टन पर पूरा भरोसा है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़