बजट का पड़ा प्रभाव! PNB ने बढ़ाई थोक ब्याज दरें

impact of the budget PNB increased wholesale interest rates

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे अधिक की राशि

नयी दिल्ली। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आज थोक जमा पर ब्याज दरों में 1.35 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। थोक जमा की श्रेणी में एक करोड़ या उससे अधिक की राशि की जमाएं आती हैं। बैंक ने बयान में कहा कि संशोधन के बाद 46-179 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर 1.35 प्रतिशत बढ़कर 6.25 प्रतिशत हो गयी है। नयी ब्याज दरें आज से प्रभावी हुयीं।

इसी तरह 180 दिन से एक साल से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गयी है। पहले यह दर 5 प्रतिशत थी। एक साल और उससे अधिक की परिपक्वता अवधि पर ब्याज दर 0.75 प्रतिशत बढ़ायी गयी है। इससे पहले देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ायी थीँ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़