कृषि क्षेत्र में प्रधानमंत्री की कार्ययोजना लागू करेंगे: रूपाला

[email protected] । Jul 8 2016 5:34PM

कृषि मंत्रालय में नये राज्यमंत्री पुरषोत्तम रूपाला ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए तय की गई कार्ययोजना को सफलतापूर्वक लागू किया जायेगा।

कृषि मंत्रालय में नये राज्यमंत्री पुरषोत्तम रूपाला ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए तय की गई कार्ययोजना को सफलतापूर्वक लागू किया जायेगा। गुजरात ने निर्वाचित राज्यसभा के इस सांसद ने झारखंड के सांसद और आदिवासी नेता सुदर्शन भगत के साथ अपना कार्यभार संभाला और वह भी कृषि राज्यमंत्री हैं।

रूपाला ने कहा, 'मोदीजी ने कृषि क्षेत्र के लिए स्पष्ट कार्ययोजना बनाई है। पहले से ही इस दिशा में कार्य प्रगति पर है। मुझे इस क्षेत्र में योगदान करने का अवसर दिया गया है और मैं अपना सबसे बेहतर योगदान करूंगा।' 61 वर्षीय रूपाला गुजरात में मोदी नीत सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। हाल के मंत्रिमंडल की फेरबदल में भगत को ग्रामीण विकास मंत्रालय से कृषि मंत्रालय में लाया गया है और उन्होंने भी अपनी नई जिम्मेदारियों के बारे में बात रखी।

सुदर्शन भगत ने कहा, 'हमारा प्रयास कृषि उत्पादकता को बढ़ाना और किसानों के मुद्दों को संबोधित करना और उनका कल्याण सुनिश्चित करना होगा।' उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में और संभावनायें हैं और इस क्षेत्र में और भी कार्य किये जाने की आवश्यकता है। अब एसएस अहलूवालिया के साथ कृषि मंत्रालय को राधा मोहन सिंह के अंतर्गत तीन और मंत्रियों को लाकर मजबूत किया गया है। सिंह ने इन सभी का स्वागत करते हुए कहा, 'तीन राज्यमंत्रियों के प्रयासों के साथ हम सभी नई योजनाओं पर तेजी से अमल शुरू करेंगे।'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़