फिनटेक को बढ़ावा देने के लिये दो महीने में दिशानिर्देश जारी करेगा रिजर्व बैंक

in-order-to-promote-fintech-the-reserve-bank-will-issue-guidelines-in-two-months
[email protected] । Mar 25 2019 3:19PM

‘‘रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स फिनटेक कंपनियों को कम लागत और कम कीमत पर नये नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने में मदद करेगा। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रिजर्व बैंक एक रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाएगा

नयी दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक)क्षेत्र में नवोन्मेष को बढ़ावा देने (रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स)के संदर्भ में केंद्रीय बैंक अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी करेगा। रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स एक ऐसा तरीका है जो किसी नयी प्रौद्योगिकी या प्रणाली को अमल में लाने से पहले नियामक की देख-रेख में प्रयोग करने और सीखने की सहूलियत देता है। उन्होंने नीति आयोग के एक कार्यक्रम में यहां कहा, ‘‘रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स फिनटेक कंपनियों को कम लागत और कम कीमत पर नये नवोन्मेषी उत्पाद पेश करने में मदद करेगा। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए रिजर्व बैंक एक रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाएगा जिसके लिये अगले दो महीने में दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे।’’

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने कहा- अर्थव्यवस्था में नकदी की स्थिति संतोषजनक

फिनटेक एवं डिजिटल बैंकिंग पर रिजर्व बैंक के कार्यसमूह ने नवंबर 2017 में रेग्यूलेटरी सैंडबॉक्स बनाने का सुझाव दिया था।

दास ने देश में वित्तीय सेवाओं तथा वित्तीय समावेश की स्थिति को आमूलचूल तरीके से बदलने की क्षमता फिनटेक में होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि इससे लागत कम होगी और वित्तीय सेवाओं की पहुंच तथा गुणवत्ता बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिनटेक का प्रभावी क्रियान्वयन करने और प्रणाली पर इसका असर कमतर करने के बीच उचित संतुलन बनाना होगा।’’

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने फिनटेक कंपनियों के साथ नये गठजोड़ के लिये बैंकों को प्रोत्साहित किया है क्योंकि यह नवोन्मेष के जरिये वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण हो सकता है। दास ने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि फिनटेक क्षेत्र की पूरी क्षमता के दोहन के लिये इस क्षेत्र में निवेश का सही प्रवाह हो। गठजोड़ को बढ़ावा देने वाली पारिस्थितिकी के साथ ही वृहद अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव पर सजग ध्यान देते रहना अहम है।’’

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक बैंक ने रिजर्व बैंक को दी 13 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जानकारी

उन्होंने कहा कि फिनटेक उत्पादों के समक्ष सीमापार के कानूनों और नियमनों की भी चुनौती आ सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारियों की विश्वसनीयता तथा उपभोक्ताओं का संरक्षण भी उन मुख्य मुद्दों में से है जिनका समाधान निकालने की जरूरत है।

 दास ने फिनटेक क्रांति के मोर्चे पर भारत के अग्रणी होने की बात पर जोर देते हुए कहा कि एक हालिया सर्वेक्षण में फिनटेक अपनाने के मामले में देश विश्व में दूसरे स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में फिनटेक अपनाने की दर 52 प्रतिशत रही।

उन्होंने कहा कि देश में अभी 1,218 फिनटेक कंपनियां परिचालन में हैं और इन्होंने निवेश के अवसर समेत भारी मात्रा में रोजगार के अवसर सृजित किये हैं। गवर्नर ने कहा कि फिनटेक के जरिये वित्तीय समावेश और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये रिजर्व बैंक ने नंदन निलेकणि की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की समिति गठित की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़