पिछले तीन वर्षों में 24 लापरवाह पायलटों को किया गया निलंबित: जयंत सिन्हा

In the last three years, 24 reckless pilots have been suspended: Jayant Sinha
[email protected] । Jul 20 2018 8:40AM

लोकसभा में आज सूचित किया गया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान दुर्घटनाओं और तकनीकी खामियों के विभिन्न मामलों में शामिल 24 पायलटों को या तो निलंबित कर दिया गया या ड्यूटी पर से हटा दिया गया।

नयी दिल्ली। लोकसभा में आज सूचित किया गया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान दुर्घटनाओं और तकनीकी खामियों के विभिन्न मामलों में शामिल 24 पायलटों को या तो निलंबित कर दिया गया या ड्यूटी पर से हटा दिया गया। नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सदन में एक लिखित जवाब में बताया कि 58 एयरक्राफ्ट इंजीनियर भी रखरखाव में चूक के कारण ‘‘ खामी के लिए जिम्मेदार ’’ पाए गए और या तो उन्हें निलंबित कर दिया गया या उन्हें चेतावनी दी गई। 

तकनीकी खामियों के संबंध में उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने नियम और प्रक्रियाएं तय की हैं जिसमें ऑपरेटरों पर खामियों की निगरानी करने और ‘‘ विपरीत प्रवृत्ति ’’ पर सुधारात्मक कदम उठाने की जिम्मेदारी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़