आयकर विभाग ने अंतरप्रांतीय हवाला गिरोह का खुलासा कर 29.5 लाख रुपये जब्त किये

income-tax-department-seized-rs-29-5-lakh-by-disclosing-inter-state-hawala-gang

आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरएनटी मार्ग स्थित श्रीवर्धन कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति से 29.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी।

इंदौर। आगामी लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बीच आयकर विभाग ने शनिवार को यहां अंतरप्रांतीय हवाला गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के एक व्यक्ति के कब्जे से 29.5 लाख रुपये की रकम जब्त की गयी। आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरएनटी मार्ग स्थित श्रीवर्धन कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति से 29.5 लाख रुपये की नकदी जब्त की गयी। इस व्यक्ति से पूछताछ और उसके परिसर की तलाशी के दौरान करीब एक करोड़ रुपये के हवाला कारोबार के सुराग मिले हैं। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने जम्मू कश्मीर में करोड़ों रूपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया

उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को शुरूआती जांच में पता चला है कि हवाला गिरोह के तार मुंबई और सूरत से जुड़े हैं। मामले की विस्तृत जांच के लिये आयकर विभाग की एक टीम सूरत भेजी गयी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़