आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के गोदाम में रखी नकदी का पता लगाया

income-tax-officials-traced-the-cash-deposited-in-the-warehouse-in-tamil-nadu
[email protected] । Apr 1 2019 3:47PM

यह छापा द्रमुक कोषाध्यक्ष दुरैमुरूगन के वेल्लोर स्थित परिसर पर छापेमारी में साढ़े दस लाख रूपये बरामद करने के कुछ दिनों के बाद मारा गया।

चेन्नई। आयकर अधिकारियों ने तमिलनाडु के वेल्लूर जिले में एक सीमेंट गोदाम से करोड़ों रूपयों की नकदी बरामद बरामद करने में सफलता हासिल की है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह गोदाम द्रमुक के एक नेता का है। जब्ती की यह घटना ऐसे समय में हुई है जबकि 18 अप्रैल को राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। उन्होंने बताया कि इस नकदी को क्षेत्रवार ढंग से बांटने के लिए गत्ते के डिब्बों और थैलियों में भर कर रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू कर घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे: शाह

यह छापा द्रमुक कोषाध्यक्ष दुरैमुरूगन के वेल्लोर स्थित परिसर पर छापेमारी में साढ़े दस लाख रूपये बरामद करने के कुछ दिनों के बाद मारा गया।

इसे भी पढ़ें: ममता के गढ़ में बोले अमित शाह, NRC लागू कर घुसपैठियों को निकालेंगे बाहर

सूत्रों ने बताया कि जब्त नकदी की गिनती की जा रही है और अन्य विवरणों काबाद में पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि यह नकदी संभवतया उस एक कॉलेज से यहां लाई गई है, जहां 30 मार्च को छापा मारा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़