निवेशकों की पूंजी में हुआ इजाफा, तेजी आने से 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ी पूंजी

sensex
ANI Image

घरेलू शेयर बाजार में इक्विटी निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जानकारों के मुताबिक लिवाली का जोर काफी बढ़ा है। मंगलवार को सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ। जानकारी के मुताबिक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार में उछाल देखने को मिला है।

नयी दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार लिवाली का जोर रहने से इक्विटी निवेशकों की पूंजी 5.66 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से शेयर बाजारों में शुरू से ही तेजी देखी गई और कारोबार के अंत में बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 1,276.66 अंकों की जबर्दस्त तेजी के साथ 58,065.47 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) इस उछाल के दम पर 5,66,318.84 करोड़ रुपये बढ़कर 2,73,92,739.78 करोड़ रुपये हो गया। कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक संकेतों से मानक सूचकांक में जोरदार तेजी देखी गई।’’ रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौटी और ये दो प्रतिशत से अधिक बढ़ गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़