स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर की गई MSP में बढ़ोतरी: राधामोहन सिंह
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपीर) में 50 फीसदी की हालिया बढ़ोतरी भी इसी के तहत हुई है।
नयी दिल्ली। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने आज कहा कि सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के आधार पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपीर) में 50 फीसदी की हालिया बढ़ोतरी भी इसी के तहत हुई है। लोकसभा में पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, आनंदराव अडसुल और दीपेंद्र हुड्डा के प्रश्नों के उत्तर में सिंह ने यह भी कहा कि 2006 में तत्कालीन संप्रग सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर एमएसपी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बनने के बाद इसी आयोग की सिफारिशों के आधार पर कई कदम उठाए गए। एमएसपी में बढ़ोतरी भी इसी आयोग की सिफारिशों के तहत की गई है। सिंह ने कहा कि इस सरकार ने पूर्व की संप्रग सरकार की तुलना में दलहन और तिलहन की ज्यादा खरीद की है।
राधामोहन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 2018-19 के केंद्रीय बजट में किये गए वादे को पूरा करते हुए सरकार ने 4 जुलाई 2018 को किसानों को सभी अधिसूचित खरीफ फसलों के लिये उत्पादन लागत के कम से कम डेढ़ गुणा एमएसपी देने के अपने पूर्व निर्धारित सिद्धांत के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने के अपने ऐतिहासिक निर्णय की घोषणा की है।
अन्य न्यूज़