मामूली समर्थन के कारण चीनी कीमतों में स्थिरता

increase-in-september-sugar-quota-raises-pressure-on-prices
[email protected] । Sep 5 2018 5:10PM

लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में स्थिरता का रुख दिखाई दिया और कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

नयी दिल्ली। लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद दिल्ली के थोक चीनी बाजार में आज चीनी कीमतों में स्थिरता का रुख दिखाई दिया और कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।बाजार सूत्रों ने कहा कि पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले छिटपुट लिवाली के कारण चीनी कीमतें अपरिवर्तित बनी रहीं।

बाजार में आज भाव इस प्रकार रहे (भाव रुपये प्रति क्विन्टल में)।

चीनी खुदरा बाजार: 34 - 40 रुपये प्रति किलोग्राम।

चीनी हाजिर: एम- 30-- 3,380- 3,480, एस- 30-- 3,370- 3,470 रुपये।

चीनी मिल डिलीवरी: एम.30 - 3,110 - 3,255 रुपये, एस-30 - 3,100- 3,245 रुपये।

चीनी मिलगेट (शुल्क सहित): मवाना 3,145 रुपये, किन्नौनी 3,255 रुपये, अस्मोली 3,230 रुपये, दोराला 3,150 रुपये, बुढ़ाना 3,155 रुपये, थानाभवन 3,145 रुपये, धनोरा 3,220 रुपये, सिम्भावली 3,220 रुपये, खतौली 3,230 रुपये, धामपुर 3,120 रुपये, सकोटी 3,130 रुपये, मोदीनगर 3,130 रुपये, शामली 3,115 रुपये, मलकपुर 3,130 रुपये, रामाला उपलब्ध नहीं, अनूपशहर - उपलब्ध नहीं, बागपत- उपलब्ध नहीं, मोरना -उपलब्ध नहीं, चांदपुर- उपलब्ध नहीं, नजीबाबाद- उपलब्ध नहीं और ननोटा- उपलब्ध नहीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़