कारोबार सुगमता रैंकिंग में और बेहतर कर सकता है भारत: अरुण जेटली

india-can-do-better-in-ease-of-doing-business-jaitley
[email protected] । Nov 1 2018 8:54AM

जेटली ने कहा कि यदि अनुबंधों को अमल में लाने, कारोबार शुरु करने और रीयल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण में लगने वाले समय में सुधार लाया जाता है तो देश इस रैंकिंग में शीर्ष 50 देशों में शामिल हो सकता है।

नयी दिल्ली। विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 23 स्थान की छलांग लगाकर 77वें स्थान पर पहुंचने से उत्साहित वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि भारत इसमें और बेहतर कर सकता है और शीर्ष 50 देशों में शामिल हो सकता है। जेटली ने कहा कि यदि अनुबंधों को अमल में लाने, कारोबार शुरु करने और रीयल एस्टेट परियोजनाओं के पंजीकरण में लगने वाले समय में सुधार लाया जाता है तो देश इस रैंकिंग में शीर्ष 50 देशों में शामिल हो सकता है।

विश्वबैंक की 2019 की कारोबार सुगमता रैंकिंग जारी करने के कुछ देर बाद ही एक संवाददाता सम्मेलन में जेटली ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में बेहतरी लाने की जरूरत है। इसमें समयबद्ध तरीके से रीयल एस्टेट का पंजीकरण, कारोबार शुरू करना, दिवालिया एवं कर कानून और अनुबंधों को लागू करना शामिल है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने कहा, आर्थिक सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है तब से लाल फीताशाही और भ्रष्टाचार कम हुआ है। सरकार के सुधारों का ही फल है कि पिछले चार साल में देश की रैंकिंग 142 से सुधरकर 77 हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुबंधों को लागू करने, कर एवं दिवालिया कानून में बेहतरी पर काम हो चुका है। इनका प्रभाव भविष्य की रैकिंग में दिखेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़