भारत नीरव मोदी के खिलाफ शुरू कर सकता है प्रत्यर्पण प्रक्रिया

India could begin extradition process in UK against Nirav Modi
[email protected] । Jun 15 2018 8:49AM

ब्रिटेन की क्राउन प्रोसक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने भारत को सूचित किया है कि वह भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू कर सकती है।

लंदन। ब्रिटेन की क्राउन प्रोसक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने भारत को सूचित किया है कि वह भारतीय हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू कर सकती है। हालांकि नीरव कहां हैं, यह अभी साफ नहीं है। एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने यह कहा। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीरव के प्रत्यर्पण को लेकर अनुरोध दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस अनुरोध पत्र को ब्रिटेन के गृह विभाग को मंजूरी देना होगा। उसके बाद प्रत्यर्पण वारंट जारी किया जा सकता है।

अधिकारी ने कहा, ‘नीरव मोदी कहां है, इसकी अभी पुष्टि नहीं है। वह ब्रिटेन में हो सकता है या वास्तव में उसने ब्रिटेन छोड़ दिया है। उसे पिछली बार पेरिस के लिये उड़ान पकड़ते देखा गया। हमें सीपीएस ने सलाह दी है कि हम प्रत्यर्पण अनुरोध दे सकते हैं ताकि वारंट जारी किया जा सके और पता चलने पर उसकी गिरफ्तारी की जा सके।’ नीरव भारत में पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में वांछित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़