भारत ने 2021 के दौरान दस हजार मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की: रिपोर्ट

Solar Power
Google Creative Commons.

रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष के दौरान बड़ी सौर परियोजनाओं की सौर क्षमता की स्थापना में 83 प्रतिशत हिस्सेदारी रही और वर्ष 2021 में कुल स्थापित परियोजनाओं में शीर्ष दस डेवलपर्स का हिस्सा 68 प्रतिशत रहा। रीन्यू पावर ने सबसे अधिक सौर परियोजनाओं को चालू किया और उसके बाद अडाणी समूह की अडाणी ग्रीन का स्थान रहा।

नयी दिल्ली|  भारत ने वर्ष 2021 के दौरान सालाना आधार पर 210 प्रतिशत अधिक यानी 10 हजार मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की है। मरकॉम इंडिया रिसर्च ने बृहस्पतिवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। ऊर्जा क्षेत्र की शोध और परामर्श कंपनी ने भारत में सौर बाजार, 2021 पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2020 के दौरान देश में 3,200 मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की गई।

रिपोर्ट में कहा गया, भारत ने अपने सौर क्षमता में 2021 के दौरान रिकॉर्ड सालाना आधार पर 210 प्रतिशय अधिक 10 हजार मेगावॉट सौर क्षमता स्थापित की है। सौर ऊर्जा ने 2021 के दौरान नई बिजली क्षमता में 62 प्रतिशत का योगदान दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है।

रिपोर्ट के अनुसार बीते वर्ष के दौरान बड़ी सौर परियोजनाओं की सौर क्षमता की स्थापना में 83 प्रतिशत हिस्सेदारी रही और वर्ष 2021 में कुल स्थापित परियोजनाओं में शीर्ष दस डेवलपर्स का हिस्सा 68 प्रतिशत रहा। रीन्यू पावर ने सबसे अधिक सौर परियोजनाओं को चालू किया और उसके बाद अडाणी समूह की अडाणी ग्रीन का स्थान रहा।

वही छत पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना 2021 के दौरान बढ़कर 1,700 मेगावॉट हो गई। कुल सौर क्षमता की स्थापना में इस श्रेणी का हिस्सा 20 प्रतिशत रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़