दुनिया के साथ आर्थिक समृद्धि की भागीदारी को तैयार है भारत: जावेद अशरफ

india-is-ready-to-participate-in-economic-prosperity-with-india-javed-ashraf

अशरफ ने बुधवार को वर्ल्ड अपॉरच्युनिटीज फोरम में राजनयिकों तथा व्यापार जगत से जुड़े 300 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर स्थिर और समृद्ध भविष्य चाहता है।

सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने कहा है कि भारत दुनिया के साथ अपनी आर्थिक समृद्धि और कारोबारी अवसरों को साझा करने को तैयार है। अशरफ ने बुधवार को वर्ल्ड अपॉरच्युनिटीज फोरम में राजनयिकों तथा व्यापार जगत से जुड़े 300 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर स्थिर और समृद्ध भविष्य चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: IT, वित्तीय कंपनियों के शेयर में लिवाली से सेंसेक्स 279 अंक चढ़ा

उन्होंने कहा कि भारत ने बुनियादी ढांचा, शिक्षा और कौशल विकास क्षेत्र में जो प्रगति की है वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। अशरफ ने कहा कि हम दुनिया के साथ अपने अवसरों, समृद्धि को साझा करना चाहते हैं। हम साथ मिलकर दुनिया को बेहतर, शांतिपूर्ण और अधिक स्थिरता वाला और समृद्ध बनाना चाहते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़