भारत और पेरू अगस्त में अगले दौर के FTA समझौते पर करेंगे बातचीत
एफटीए के तहत दोनों व्यापारिक भागीदार आपसी व्यापार वाले उत्पादों पर शुल्कों में उल्लेखनीय रूप से कटौती करते हैं या उसे पूरी तरह समाप्त करते हैं। इसके अलावा सेवाओं में व्यापार और द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाने के लिए नियमों को उदार किया जाता है।
नयी दिल्ली। भारत और पेरू के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अगले दौर की वार्ता यहां अगस्त में होगी। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस करार का मकसद द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाना है। अधिकारी ने कहा की दोनों देशों के मुख्य वार्ताकार एफटीए को लेकर पांचवें दौर की बातचीत अगस्त में करेंगे।
इसे भी पढ़ें: भारत ने व्यापार घाटा कम करने के लिए उठाया ये बड़ा कदम
एफटीए के तहत दोनों व्यापारिक भागीदार आपसी व्यापार वाले उत्पादों पर शुल्कों में उल्लेखनीय रूप से कटौती करते हैं या उसे पूरी तरह समाप्त करते हैं। इसके अलावा सेवाओं में व्यापार और द्विपक्षीय निवेश को बढ़ाने के लिए नियमों को उदार किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: नई सरकार करेगी प्रस्तावित औद्योगिक नीति की घोषणा: प्रभु
दोनों देशों के बीच चौथे दौर की वार्ता के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने सीमा शुल्क प्रक्रियाओं, व्यापार सुगमता, वस्तुओं के लिए बाजार पहुंच तथा पेशेवरों की आवाजाही जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया था। चौथे दौर की वार्ता इसी साल लीमा, पेरू में 11 से 15 मार्च के दौरान हुई थी।
अन्य न्यूज़