इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जल्द करेगा 650 शाखाओं के साथ शुरुआत

India Post Payment Bank will soon start with 650 branches
[email protected] । Jul 30 2018 9:07AM

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का अगस्त से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। बैंक की शुरूआत में 650 शाखाएं और करीब 17 करोड़ खाते होंगे। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से कामकाज शुरू करने की अनुमति मिल गई है।

नयी दिल्ली। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) का अगस्त से परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। बैंक की शुरूआत में 650 शाखाएं और करीब 17 करोड़ खाते होंगे। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से कामकाज शुरू करने की अनुमति मिल गई है। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सेठी ने कहा, ‘‘हम परिचालन शुरू करने की उपयुक्त तारीख देख रहे हैं। परिचालन, तकनीक और बाजार की दृष्टि से हम कामकाज शुरू करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा कि उसकी पूरी प्रणाली की जांच के बाद रिजर्व बैंक से अनुमति मिलने की पुष्टि की है। बस इसे शुरू करने की अंतिम मंजूरी रिजर्व बैंक से मिलना बाकी है। संचार मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत अगस्त में हो सकती है। बैंक का कामकाज शुरू होने की तिथि के बारे में पूछे जाने पर सेठी ने कहा, ‘‘यह जल्द ही होने वाला है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़