भारत के पिछड़ने की वजह समाजवादी नीतियांः बजाज

[email protected] । Apr 8 2017 11:53AM

प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा है कि औद्योगिकीकरण के समाजवादी तरीके की वजह से भारत, चीन और सिंगापुर जैसे देशों से पिछड़ गया है।

हैदराबाद। प्रसिद्ध उद्योगपति राहुल बजाज ने कहा है कि औद्योगिकीकरण के समाजवादी तरीके की वजह से भारत, चीन और सिंगापुर जैसे देशों से पिछड़ गया है। बजाज ने यहां कहा कि पश्चिम को भूल जाएं। अन्य देश चाहे सिंगापुर हो या दक्षिण कोरिया या फिर चीन जो सत्तर के दशक में हमारे स्तर के बराबर थे, पिछले 40 साल में हमसे काफी आगे निकल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसकी प्रमुख वजह यह है कि हमने 1970 से 1990 के बीच औद्योगिकीकरण के दिशाहीन समाजवाद के तरीके को क्रियान्वित किया।

बजाज शुक्रवार को यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बजाज ने कहा कि देश ने सार्वजनिक क्षेत्र पर संसाधन बर्बाद किए और निजी क्षेत्र को हक्का-बक्का छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि 1970 के दशक के शुरू से हमारे कामकाज के संचालन की गुणवत्ता घटी और सरकारें अधिक से अधिक भ्रष्ट होती गईं। यहां तक कि वे लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान नहीं कर पाईं। बजाज ने कहा कि प्रभावहीन और भ्रष्ट संचालन की वजह से बड़े पैमाने कर चोरी तथा जनविरोधी राजनीतिक और प्रशासनिक ढांचे को बढ़ावा मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़