भारत में 4 फीसदी हरित भवन, तकनीकी विशेषज्ञता की कमी

india-s-four-percent-green-building-lack-of-technical-expertise-the-biggest-inhibitor

हरित भवन से तात्पर्य ऐसे भवन से है जिसका निर्माण पर्यावरणीय तत्वों को ध्यान में रखते हुए उसके हितों के आधार पर किया गया हो औरजो अपने पूरे जीवनकाल में संसाधनों का सदुपयोग करे।

नयी दिल्ली। भारत में हरित भवनों की संख्या महज चार प्रतिशत है और ऐसी परियोजनाओं को पूरा करने में तकनीकी विशेषज्ञता की कमी और बेहतरी के लिए धन की कमी इस क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे बड़ा अवरोधक है। हरित भवन से तात्पर्य ऐसे भवन से है जिसका निर्माण पर्यावरणीय तत्वों को ध्यान में रखते हुए उसके हितों के आधार पर किया गया हो औरजो अपने पूरे जीवनकाल में संसाधनों का सदुपयोग करे। आयरलैंड की जॉन्सन कंट्रोल्स बिल्डिंग टेक्नोलॉजिज एंड सॉल्यूशंस ने अपने दूसरे वार्षिक स्मार्ट सिटी इंडीकेटर सर्वेक्षण में यह बात कही है। सर्वेक्षण में 330 से ज्यादा नमूने लिए गए थे।

इसे भी पढ़ें: रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें मोदी की वजह से मुमकिन: कांग्रेस

सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है कि भारत में करीब चार प्रतिशत हरित भवन हैं और ऐसी परियोजनाओं को पूरा करने में तकनीकी विशेषज्ञता की कमी और बेहतरी के लिए धन की कमी इस क्षेत्र में निवेश के लिए सबसे बड़ा अवरोधक है। जॉन्सन कंट्रोल्स के वाइस प्रेसिडेंट क्ले नेस्लर का कहना है कि हालांकि भारत में शुरुआत धीमी है लेकिन वह सही रास्ते पर है क्योंकि इस क्षेत्र में वैश्विक औसत 14 प्रतिशत है। इस सर्वेक्षण में अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चिली, चीन, कोलंबिया, फ्रांस, अमेरिका और भारत सहित 20 देशों को शामिल किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़