निवेश आकर्षित करने के लिए भारत के बुनियादी कारक मजबूत: दास

[email protected] । May 11 2016 5:57PM

दास ने कहा, ‘‘भारत उल्लेखनीय अर्थव्यवस्था बना हुआ है और यहां निवेश अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारकों की वजह से आएगा, अर्थव्यवस्था की मजबूती और लचीलेपन के कारण आएगा और भारत में कर पश्चात मुनाफे की बेहतर संभावनाओं को देखते हुये आएगा।''''

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि अंतर्निहित शक्ति और निवेशकों को मिलने वाले लाभ के चलते भारत लगातार निवेश आकर्षित करता रहेगा। मारीशस के जरिए किये जाने वाले निवेश पर पूंजीगत लाभ कर लगाने के फैसले के बाद बाजार प्रतिक्रिया की चिंता के बीच आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय कर मुक्त प्रणाली वाले देशों से दूर जा रहे हैं। दास ने कहा, ‘‘भारत उल्लेखनीय अर्थव्यवस्था बना हुआ है और यहां निवेश अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारकों की वजह से आएगा, अर्थव्यवस्था की मजबूती और लचीलेपन के कारण आएगा और भारत में कर पश्चात मुनाफे की बेहतर संभावनाओं को देखते हुये आएगा।’’ भारत-मारीशस द्विपक्षीय संधि पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बाजार सूचकांक बीएसई आज के शुरुआती कारोबार में 377 से अधिक अंक टूटा लेकिन बाद में इसमें सुधार आ गया और यह भारी गिरावट से उबरता हुआ 103.14 अंक गिरकर 25,669.39 पर चल रहा था। मारीशस के साथ कर संधि में किये गये संशोधन से भारत को अप्रैल 2017 से मारीशस में भारतीय कंपनियों के शेयरों की बिक्री पर होने वाले पूंजीगत लाभ पर कर लगाने का अधिकार मिल जायेगा।इसके अलावा पूंजी लाभ कर फिलहाल मौजूदा घरेलू दर के मुकाबले आधा लगेगा। पूर्ण दर अप्रैल 2019 से लागू होगी।

दास ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय शून्य कर प्रावधान जैसी नुकसानदेह कर प्रणाली वाले देशों से अब बाहर निकल रहे हैं। भारत निश्चित तौर पर ऐसे कर प्रावधान वाले देशों में इन नीतियों को खत्म करने की वकालत करने वाले प्रमुख देशों में रहा है क्योंकि वे नुकसानदेह कर व्यवहार को प्रोत्साहन देते हैं जो वैश्विक समुदाय के हित में नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पूंजीगत लाभ पर कर पूरी दुनिया में लगता है।किसी निवेशक को घरेलू निवेशकों के मुकाबले सिर्फ इसलिए विशेष लाभ नहीं मिलना चाहिए कि किसी विशेष मार्ग से धन आ रहा है। दास ने कहा, ‘‘कर नीतियों के लिए आवश्यक है कि ये विश्वसनीय हों, इनमें निश्चिंतता हो।’’ सरकार ने मार्च 2017 तक निवेश पर छूट दे दी है। दास ने कहा, ‘‘बाजार ने आज खुलने के बाद से अब तक बेहद परिपक्व प्रतिक्रिया दिखाई है। मुझे लगता है कि बाजार ने हालात समझ लिए हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़