भारत संरक्षणवाद के जरिए इस्पात उद्योग को दे रहा बढ़ावाः चीन
चीन के मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत व्यापार संरक्षणवाद के जरिए अपने इस्पत उद्योग को बढ़ावा दे रहा है और चीन को डंपिंग रोधी जांच का मुख्य शिकार बना रहा है।
बीजिंग। चीन के मीडिया ने आरोप लगाया है कि भारत व्यापार संरक्षणवाद के जरिए अपने इस्पत उद्योग को बढ़ावा दे रहा है और चीन को डंपिंग रोधी जांच का मुख्य शिकार बना रहा है। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में भारत से चीन के इस्पात उद्योग को खुले दिमाग से देखने की मांग की गई है। चीन विश्व का सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है।
लेख में कहा गया है, ‘‘यह सही है कि भारतीय इस्पात कंपनियों को गहन अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बचाने से घरेलू विस्तार के लिए कुछ समय मिल जाएगा। लेकिन ऐसी पहलों से दीर्घकालिक दृष्टि से भारत की प्रतिस्पर्धात्मकता घटेगी।’’ लेख में विभिन्न रपटों के हवाले से कहा गया कि विश्व के विभिन्न भागों में इस्पात उद्योग को अतिरिक्त क्षमता घटाने की तकलीफदेह प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है और भारत अपने घरेलू इस्पत क्षेत्र में उल्लेखनीय विस्तार पर विचार कर रहा है। भारत आयात पर निर्भरता घटाने के लिए अगले दशक भर में अपने इस्पत उद्योग का आकार बढ़ाकार लगभग तिगुना करना चाहता है।
अन्य न्यूज़