रुपये में भुगतान की व्यवस्था से भारत का ईरान के साथ व्यापार बढ़ेगा

india-trade-with-iran-will-increase-with-the-payment-system-in-rupees
[email protected] । Nov 15 2018 11:19AM

रुपये में भुगतान की व्यवस्था से भारत के ईरान के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई) ने बुधवार को यह राय जताई। टीपीसीआई ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाए गए हैं

नयी दिल्ली। रुपये में भुगतान की व्यवस्था से भारत के ईरान के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई) ने बुधवार को यह राय जताई। टीपीसीआई ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद रुपये में भुगतान की व्यवस्था से दोनों देशों के बीच व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा। टीपीसीआई ने बयान में कहा कि यूको बैंक के वॉस्ट्रो खाते के जरिये रुपये में कारोबार से व्यापार का मौजूदा स्तर कायम रहेगा। हालांकि, यदि भारत इस अवसर का फायदा उठाते हुए ईरान की जरूरत के उत्पादों का निर्यात करता है, तो यह और बढ़ सकता है। टीपीसीआई वाणिज्य मंत्रालय समर्थित निकाय है। टीपीसीआई के चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा कि भारत ने ईरान और रूस के संदर्भ में जो मजबूत कदम उठाए हैं उससे विश्व व्यापार में तटस्थ खिलाड़ी के रूप में भारत की छवि सुधरी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़