कारोबारी रिश्तों पर प्रगति की समीक्षा करेगा भारत-अमेरिका सीईओ मंच
भारत और अमेरिका की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के मंच की मंगलवार को होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
भारत और अमेरिका की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के मंच की मंगलवार को होने वाली बैठक में दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में अक्षय ऊर्जा और रक्षा संबंधों तथा स्मार्ट सिटी परियोजना में दोनों देशों के बीच हुई प्रगति की समीक्षा होगी। साथ ही बैठक में आगे के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रूपरेखा पर भी विचार होगा।
इसके अलावा बैठक में दोनों पक्ष नवोन्मेषण और उद्यमशीलता, विभिन्न अन्य नीतियों तथा दोनों देशों के बीच व्यापार को और आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। मंच की यह बैठक दूसरी रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता (एस एंड सीडी) के तहत हो रही है। इसमें फोरम की 2015 में हुई पिछली दो बैठकों में की गई सिफारिशों पर हुई कार्रवाई की स्थिति की समीक्षा होगी। साथ ही भारत और अमेरिका के बीच निवेश अवसरों को मजबूत करने के बारे में नई सिफारिशें की जाएंगी। टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री भारत की ओर से इस बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे। वहीं हनीवेल इंटरनेशनल के चेयरमैन एवं सीईओ डेव कोट अमेरिकी पक्ष की ओर से बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस बैठक में तीन शहरों- अजमेर, इलाहाबाद तथा विशाखापट्टनम के लिए स्मार्ट सिटी मास्टर प्लानिंग गतिविधियों पर विचार विमर्श होगा, जिसके लिए भारत और अमेरिका के बीच सहमति ज्ञापन (एमओयू) हो चुका है। सीईओ फोरम की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की सिफारिशों के अनुरूप दोनों पक्ष अमेरिका-भारत ऊर्जा वित्त पहल पर काम कर रहे हैं। इससे 2020 तक 40 करोड़ डालर का कोष जुटने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़