भारत-US के अधिकारियों ने आर्थिक वार्ता फिर से शुरू करने पर की चर्चा
![India, US discuss need to resume dialogue on economic and financial partnership India, US discuss need to resume dialogue on economic and financial partnership](https://images.prabhasakshi.com/2018/4/indo-us_650x_2018042309491631.jpg)
[email protected] । Apr 23 2018 9:49AM
भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने साझे विशेषकर बहुपक्षीय चिंता के मुद्दों पर बेहतर तालमेल एवं समन्वय के लिये आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी वार्ता को फिर से शुरू करने की आवश्यकता पर चर्चा की।
वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने साझे विशेषकर बहुपक्षीय चिंता के मुद्दों पर बेहतर तालमेल एवं समन्वय के लिये आर्थिक एवं वित्तीय भागीदारी वार्ता को फिर से शुरू करने की आवश्यकता पर चर्चा की।
इस बात का निर्णय भारत के आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष गर्ग और अमेरिका के वित्त मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय मामले के अंडर सेक्रेटरी डेविड मालपास के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता में लिया गया। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह चर्चा साझे विशेषकर बहुपक्षीय मुद्दों पर बेहतर तालमेल एवं समन्वय के लिये आर्थिक - वित्तीय भागीदारी वार्ता फिर से शुरू करने की जरूरत पर केंद्रित रही।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़