भारतीय कंपनियों ने जर्मनी में किया 11 अरब यूरो का कारोबार

indian-companies-made-11-billion-euros-in-germany
[email protected] । Oct 15 2018 1:19PM

जर्मनी में भारत के निवेश पर एक ताजा रपट में कहा गया है भारत की 74 कंपनियों ने जर्मनी में 11 अरब यूरो का सालाना कारोबार कर रही हैं और वहां करीब 23,300 लोगों को रोजगार दिये हैं।

मुंबई। जर्मनी में भारत के निवेश पर एक ताजा रपट में कहा गया है भारत की 74 कंपनियों ने जर्मनी में 11 अरब यूरो का सालाना कारोबार कर रही हैं और वहां करीब 23,300 लोगों को रोजगार दिये हैं। ‘‘जर्मनी में भारतीय निवेश पर 2018 की इस रपट को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) , ईवाई और इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर तैयार किया है।

सर्वेक्षण के मुताबिक जर्मनी में भारतीय कंपनियां प्रमुख रुप से चार क्षेत्रों- वाहन, धातु एवं धातु प्रसंस्करण, रसायन एवं फार्मास्यूटिकल्स तथा पेशेवर, वैज्ञानिकी एवं तकनीकी सेवा क्षेत्र में काम करती है। वहां भारतीय कंपनियों के कुल कारोबारी राजस्व में इन चार क्षेत्रों का योगदान करीब 95 प्रतिशत और रोजगार में हिस्सेदारी 89 प्रतिशत है।

वहां इन कंपनियों के कुल कारोबार में 74 प्रतिशत हिस्सा केवल 10 शीर्ष भारतीय कंपनियों का है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जर्मनी में भारतीय कंपनियों की कुल 234 अनुषंगी कंपनियां काम कर रही है। इनमें से करीब 74 अनुषंगियों का वार्षिक कारोबार 1 करोड़ यूरो से अधिक है। इन कंपनियों का कुल वार्षिक कारोबार करीब 11 अरब यूरो रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़