इंडियन होटल्स का राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय

Indian Hotels

टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स लि. (आईएचसीएल) ने राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया है। कंपनी इसके जरिये पात्र शेयरधारकों से 1,982.10 करोड़ रुपये जुटाएगी।

नयी दिल्ली। टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स लि. (आईएचसीएल) ने राइट्स इश्यू के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया है। कंपनी इसके जरिये पात्र शेयरधारकों से 1,982.10 करोड़ रुपये जुटाएगी। पिछले महीने कंपनी के निदेशक मंडल ने 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी। इससे पहले बोर्ड ने इस साल अगस्त में 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।

इसे भी पढ़ें: 25 साल का इंतजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे नोयडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास

निदेशक मंडल ने राइट्स इश्यू के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी। इसके अलावा राइट्स इश्यू पूरा होने के बाद पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की भी मंजूरी निदेशक मंडल ने दी थी। शेयर बाजारों को भेजी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि राइट्स इश्यू पर फैसला लेने वाली समिति ने मंगलवार को 1,982.10 करोड़ रुपये मूल्य के 13,21,39,827 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़