ओलंपिक में भारतीय दल का प्रायोजक बनी रिलायंस जियो

[email protected] । Jul 18 2016 2:31PM

रिलायंस जियो रियो ओलंपिक्स खेल 2016 के लिए अब तक के सबसे बड़े भारतीय ओलंपिक दल की प्रायोजक होगी। कंपनी की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

प्रेस विज्ञप्ति। रिलायंस जियो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डिजिटल सर्विसेज ईकाई ने भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन से 'प्रिंसिपल पार्टनर के अधिकार जीत लिए हैं। रिलायंस जियो रियो ओलंपिक्स खेल 2016 के लिए अब तक के सबसे बड़े भारतीय ओलंपिक दल की प्रायोजक होगी। रष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को सशक्त और समर्थन प्रदान करने के लिए कंपनी के निरंतर जारी प्रयासों में यह एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रिलायंस की प्रेस विज्ञप्ति में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामना देते हुए कहा गया है, ''ओलंपिक्स, सबसे बड़ा वैश्विक खेल आयोजन है और रिलायंस जियो की आईओए के साथ सहभागिता हमारे देश के खेल हीरोज में हमारे देश के अडिग भरोसे की अभिव्यक्ति भी है।'' 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का भारत में खेलों के साथ सहभागिता का एक पुराना गौरवपूर्ण इतिहास रहा है और ये बीते तीन दशकों से विभिन्न स्तरों पर विभिन्न खेलों को प्रोत्साहित और विकसित भी कर रही है। बीते 7 सालों में कॉर्पोरेट और इसके संयुक्त उपक्रम आईएमजी वर्ल्डवाइड ने भारत में फुटबॉल और बास्केटबॉल फैडरेशनों के साथ काफी निकटता से काम किया है। 

इसके साथ ही कंपनी की सीएसआर ईकाई-रिलायंस फाउंडेशन कई सालों से फुटबॉल और बॉस्केटबॉल में जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए विकास कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस कार्यक्रम को रिलायंस फाउंडेशन यंग चैम्पस और रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए इनीशिएटिव्स के तहत संचालित किया जा रहा है और इसके माध्यम से 5 लाख से अधिक बच्चों को खेलों से जोड़ा गया है और उन्हें सक्रिय स्काउटिंग प्रोग्रामों के माध्यम से बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस सहभागिता पर प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस जियो के प्रवक्ता ने कहा कि ''रिलायंस जियो ओलंपिक खेल 2016 में भारत के अब तक के सबसे बड़े खेल दल का हिस्सा बनने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़