रिपोर्ट का दावा, पिछले साल एशिया-प्रशांत में जापान के बाद भारत पर सबसे अधिक हुए साइबर हमले

नयी दिल्ली। बीते साल एशिया प्रशांत में जापान के बाद भारत सबसे अधिक साइबर हमलों का शिकार हुआ है। आईबीएम की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आईबीएम सिक्योरिटी एक्स-फोर्स ने कहा है कि 2020 में साइबर अपराधियों के हमले उन कारोबार क्षेत्रों पर केंद्रित रहे, जिन्हें कोविड-19 महामारी के बीच सबसे अधिक काम करना पड़ रहा था।
इसे भी पढ़ें: भारत में होगा BRICS सम्मेलन, ब्राजील, रूस समेत चीन भी होगा शामिल
इन क्षेत्रों में अस्पताल, चिकित्सा और फार्मास्युटिकल्स विनिर्माताओं के अलावा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया-प्रशांत में भारत साइबर हमलों का शिकार बने देशों में दूसरे स्थान पर रहा। 2020 में एशिया में हुए कुल साइबर हमलों में से सात प्रतिशत भारतीय कंपनियों पर किए गए। आईबीएम ने कहा कि भारत में वित्तीय और बीमा क्षेत्र पर सबसे अधिक 60 प्रतिशत साइबर हमले हुए। उसके बाद विनिर्माण और पेशेवर सेवाओं का नंबर आता है।