Indigo के 2 पायलट विमान उड़ाने के लिए दो महीने तक निलंबित

indigo-2-pilots-suspended-for-two-months-for-flying-aircraft
[email protected] । Sep 6 2019 6:46PM

विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों को बृहस्पतिवार को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया। इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों को बृहस्पतिवार को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया। इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि निलंबन की अवधि 24 जुलाई से शुरू होगी। विमान में किसी भी तरह के सामान लोड करने या उतारने के दौरान, विमान को पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए ‘‘टेल सपोर्ट’’ या ‘‘टेल प्रोप’’ का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: IndiGo ने AAP नेता संजय सिंह को फ्लाइट पर चढ़ने की नहीं दी इजाजत, जानें पूरा मामला

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलटों - कैप्टन अमित बंसल और कैप्टन भरत सैनी - को उड़ान भरने के तुरंत बाद बताया गया था कि उनके एटीआर 72 विमान में टेल प्रोप अब भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, वापस लौटने की बजाए पायलटों ने विजयवाड़ा तक विमान का परिचालन जारी रखा ।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘इससे उड़ान के दौरान विमान को नुकसान हो सकता था।’’

इसे भी पढ़ें: IndiGo के मुख्य वित्त अधिकारी रोहित फिलिप ने दिया इस्तीफा

विमान नियामक ने दोनों पायलटों को 27 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनसे पूछा गया था कि वे बतायें कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनो पायलटों ने नोटिस के अपने जवाब में यह स्वीकार किया है कि हैदराबाद लौटना बेहतर निर्णय होता।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़