पीडब्ल्यू इंजन में गड़बड़ी के कारण इंडिगो ने एक और विमान को परिचालन से हटाया

indigo-removed-another-aircraft-from-operation-because-of-pw-engine-disturbances
[email protected] । Apr 3 2019 12:18PM

पिछले दो सप्ताह में आधा दर्जन उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं के विवरण को लेकर एयरलाइन की मुख्य प्रवक्ता सी लेखा और प्रैट एंड व्हिट्नी इंडिया के प्रमुख पलाश रॉय चौधरी को भेजे गए पत्रों का जवाब नहीं मिल सका है।

मुंबई। इंडिगो के एक और ए320 नियो विमान को मंगलवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण परिचालन सेवाओं से बाहर करना पड़ा। पुणे से नागपुर के लिए उड़ान भरने के साथ ही विमान में बहुत अधिक कंपन होने लगा था। पिछले दो सप्ताह में यह छठी ऐसी घटना है। इस विमान में भी प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है। इस इंजन वाले विमानों में लगातार तकनीकी गड़बड़ियां देखने को मिल रही हैं।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज की अप्रैल में 13 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें स्थगित कीं गई

पिछले दो सप्ताह में आधा दर्जन उड़ानों के दौरान तकनीकी गड़बड़ी की घटनाओं के विवरण को लेकर एयरलाइन की मुख्य प्रवक्ता सी लेखा और प्रैट एंड व्हिट्नी इंडिया के प्रमुख पलाश रॉय चौधरी को भेजे गए पत्रों का जवाब नहीं मिल सका है। एयरलाइन के प्रवक्ताओं में से एक ने बताया कि उड़ान पूरी नहीं की जा सकी और पायलट ने सतर्कता बरतते हुए उड़ान वापस ले ली। 

इसे भी पढ़ें: नए प्रवर्तक मिलने तक जेट एयरवेज के ऋणदाता ले सकते हैं कंपनी में हिस्सेदारी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़