इंडिगो इस सप्ताह ए321 नियो विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगी

indigo-this-week-will-include-a321neo-aircraft-in-its-fleet
[email protected] । Dec 26 2018 12:57PM

बाजार हिस्सेदारी की दृष्टि से गुरुग्राम स्थित देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के 200 विमानों के बेड़े में छोटी दूरी के परिचालन वाले ए320 नियो विमान शामिल हैं।

मुंबई। किफायती एयरलाइन इंडिगो लंबी दूरी के अपने पहले विमान ए321 नियो को करीब एक माह की देरी के बाद इस शनिवार को अपने बेड़े में शामिल कर सकती है। इससे मध्यम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं की शुरूआत की एयरलाइन की बहु-प्रतीक्षित योजना आगे बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें- FOG के चलते दिल्ली हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित, 84 उड़ानों में देरी

बाजार हिस्सेदारी की दृष्टि से गुरुग्राम स्थित देश की सबसे बड़ी एयरलाइन के 200 विमानों के बेड़े में छोटी दूरी के परिचालन वाले ए320 नियो विमान शामिल हैं। उसके बेड़े में ए320 एवं एटीआर जेट विमान भी हैं। एयरलाइन के एक सूत्र ने बताया, “इंडिगो के पहले ए321 नियो विमान को 29 दिसंबर को बेड़े में शामिल किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- ऑल्टो को पछाड़ कर 'डिजायर' बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार

इसे पिछले माह के आखिर में उड़ान बेड़े में शामिल किया जाना था।” नये विमान मिलने के बाद इंडिगो मध्यम दूरी के लिए उड़ान सेवाओं की शुरूआत कर सकता है। छह घंटे तक की उड़ान को मध्यम दूरी के परिचालन में रखा जाता है। इंडिगो से इस बारे में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़