हाई ऑर्बिट कैरियर्स का 81 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी इन्फो एज

info-edge-will-take-over-rs-81-crore-for-high-orbit-carriers
[email protected] । May 28 2019 12:07PM

इन्फो एज के सह प्रवर्तक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश ओबराय ने कहा कि आईआईएमजॉब्स ने एक विशेष वर्ग में अपना खास स्थान बनाया है। विशेष रूप से ऊंची नौकरी चाहने वाले समुदाय के बीच यह एक प्रमुख ब्रां

नयी दिल्ली। जॉब पोर्टल नौकरी का परिचालन करने वाली इन्फो एज (इंडिया) लि. ने 80.82 करोड़ रुपये के सौदे में हाईआर्बिट कैरियर्स का अधिग्रहण करने की घोषणा की है। यह सौदा 30 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। हाईआर्बिट कैरियर्स जॉब पोर्टल आईआईएमजॉब्स.कॉम और हाइरिस्ट.कॉम का परिचालन करती है। इन्फो एज ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि वह हाईआर्बिट कैरियर्स की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। 

इसे भी पढ़ें: NBCC ने कहा, गुण-दोष के आधार पर हो उसकी बोली पर विचार: JP इंफ्रा दिवाला मामला

इन्फो एज के सह प्रवर्तक, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हितेश ओबराय ने कहा कि आईआईएमजॉब्स ने एक विशेष वर्ग में अपना खास स्थान बनाया है। विशेष रूप से ऊंची नौकरी चाहने वाले समुदाय के बीच यह एक प्रमुख ब्रांड है।

इसे भी पढ़ें: JP इंफ्राटेक के ऋणदाताओं ने NBCC की संशोधित बोली को किया खारिज

31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में हाईआर्बिट कैरियर्स का कारोबार 16.6 करोड़ रुपये रहा था। इन्फो एज नौकरी.कॉम, नौकरीगल्फ.कॉम, फर्स्टनौकरी.काम और एम्बिशनबॉक्स का परिचालन करती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़