इंफोसिस का परिणाम आने के बाद गिरा शेयर बाजार
प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 182 अंक गिरकर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक से नीचे चला गया।
मुंबई। प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 182 अंक गिरकर तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 9,200 अंक से नीचे चला गया। इंफोसिस की पुनखर्रीद योजना तथा आय परिदृश्य को लेकर निवेशकों का उत्साह ठंडा पड़ने से प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। इसके अलावा वृहत आर्थिक आंकड़ा निराशाजनक होने तथा कोरियाई प्रायद्वीप तथा पश्चिम एशिया में कोरियाई क्षेत्र में सैन्य संबंधी चिंता से भी बाजारों पर असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कमजोर खुला और इंफोसिस के परिणाम आने के बाद दूसरी कंपनियों के वित्तीय नतीजे को लेकर चिंता से इसमें और गिरावट आयी। अंत में यह 182.03 अंक या 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,461.45 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले, 28 मार्च को यह स्तर देखा गया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.65 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,200 अंक के नीचे 9,150.80 अंक पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 245.16 अंक या 0.82 प्रतिशत नीचे आया जबकि निफ्टी में 47.50 अंक या 0.51 प्रतिशत की गिरावट रही। अम्बेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा। औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के कमजोर आंकड़ों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक उत्पादन में फरवरी में 1.2 प्रतिशत गिरावट आयी वहीं खुदरा मुद्रास्फीति मार्च महीने में पांच महीने के उच्च स्तर 3.81 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
अन्य न्यूज़