अमेरिका में इंफोसिस के नए डिजिटल केंद्र स्थापित किए गए

infosys-new-digital-centers-were-set-up-in-the-us

टीसीएस के बाद भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक करने वाली इंफोसिस ने एक बयान में कहा है कि उसने रोड आइलैंड में 2022 तक 500 लोगों को नौकरी के अवसर देने का लक्ष्य रखा है।

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस टेक्नोलॉजीज ने अमेरिका में एक नया डिजिटल नवाचार एवं डिजाइन केंद्र खोला है। रोड आइलैंड की राजधानी प्रोविडेंस में इस केंद्र में 100 से ज्यादा भर्ती किए गए हैं। टीसीएस के बाद भारत की इस दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा निर्यातक करने वाली इंफोसिस ने एक बयान में कहा है कि उसने रोड आइलैंड में 2022 तक 500 लोगों को नौकरी के अवसर देने का लक्ष्य रखा है। 

इसे भी पढ़े: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 70.44 रुपये प्रति डॉलर

इंफोसिस ने मई 2017 में घोषणा की थी वह अमेरिका में चार प्रौद्योगिकी एवं नवाचार केंद्र खोलेगी। अगले दो साल में इन केंद्रों में करीब 10,000 स्थानीय लोगों को नियुक्त करेगी। कंपनी अब तक 7,600 से ज्यादा नए कर्मचारी भर्ती कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़