बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 363 परियोजनाओं की लागत 3.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

infrastructure-sectors-363-projects-cost
[email protected] । Feb 3 2019 11:47AM

मंत्रालय की अक्टूबर, 2018 के लिए जारी रपट में कहा गया है, “1,452 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक लागत 18,27,757.29 करोड़ रुपये थी, जिनकी पूरी होने की अनुमानित लागत अब 21,70,036.32 करोड़ रुपये हो गयी है।

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक की करीब 363 परियोजनाओं की लागत में 3.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है। एक रपट में यह जानकारी दी गई है। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपये और उससे अधिक की ढांचागत परियोजनाओं की निगरानी करता है।

इसे भी पढ़ें- 2018 में फ्लैटों की बिक्री में अनियमितता से म्हाडा का इनकार

मंत्रालय की अक्टूबर, 2018 के लिए जारी रपट में कहा गया है, “1,452 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक लागत 18,27,757.29 करोड़ रुपये थी, जिनकी पूरी होने की अनुमानित लागत अब 21,70,036.32 करोड़ रुपये हो गयी है।

इसे भी पढ़ें- केंद्र ने राज्यों से छोटे किसानों की पहचान करने के लिये कहा: नीति आयोग

यह वास्तिवक लागत अनुमान से 18.73% यानी 3,42,279.03 करोड़ रुपये अधिक है।”इन 1,452 परियोजनाओं में से 363 में लागत बढ़ गयी, जबकि 375 की समयसीमा में वृद्धि हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़