आईनॉक्स एयर प्रॉडक्ट्स ने शुरू की सीएसआर मुहिम

inox-air-products-launched-the-cmr-campaign
[email protected] । Dec 21 2018 5:23PM

कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत मृदा के साथ मिलकर झारखंड के बोकारो जिले में चुनिंदा गांवों एवं क्षेत्रों को टिकाऊ विकास के लिये चुना गया है।

नयी दिल्ली। औद्योगिक गैसों का उत्पादन करने वाली कंपनी आईनॉक्स एयर प्रॉडक्ट्स ने सामाजिक कार्य उपक्रम मृदा के जरिये कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) अभियान की शुरूआत की है।

इसे भी पढ़ें- ई-कॉमर्स नीति के नये प्रारूप में पारदर्शिता पर रहेगा जोर: प्रभु

कंपनी ने कहा कि इस अभियान के तहत मृदा के साथ मिलकर झारखंड के बोकारो जिले में चुनिंदा गांवों एवं क्षेत्रों को टिकाऊ विकास के लिये चुना गया है।

इसे भी पढ़ें- सोना 230 रुपये चमका, चांदी 250 रुपये मजबूत

इस परियोजना को ‘उड़ान: बदलाव के पंख’ नाम दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इस परियोजना के तहत शुरू में बोकारो जिले के दो गांवों झरनामुड़ी और बाजुडीह को चुना गया है। कंपनी ने कहा परियोजना की अवधि 34 महीने है और इसे जून 2018 से शुरू किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़