आईनॉक्स विंड की सहयोगी इकाई ने बेची श्री पवन एनर्जी की 51% हिस्सेदारी

inox wind

आईनॉक्स विंड ने कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने 22 मई 2020 को श्री पवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।

नयी दिल्ली। पवन ऊर्जा टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स विंड ने शुक्रवार को कहा कि उसकी सहयोगी इकाई आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज ने श्री पवन ऊर्जा में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 5.1 लाख रुपये में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार से कहा, हमारी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने 22 मई 2020 को श्री पवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन इंटेलीजेंस कंपनी साइबल ने किया खुलासा, तीन करोड़ भारतीयों की व्यक्तिगत जानकारी हुई लीक

श्री पवन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड अब आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी नहीं रहेगी। आईनॉक्स विंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी पूरी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 51 हजार शेयर श्री केपीआर इंफ्रा एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को बेच दी है। यह बिक्री 10 रुपये प्रति शेयर के आधार पर की गयी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़